
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
यूपी के जनपद सीतापुर के नगर पालिका महमूदाबाद की बोर्ड बैठक संपन्न हुई।
महमूदाबाद नगर पालिका मे बोर्ड बैठक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मो अहमद, अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र दूबे, वरिष्ठ लिपिक वसी अहमद, सभासद संघ अध्यक्ष चक्रसुदर्शन पांडेय, आसिफ सईद, सुनील मौर्या, प्रेम चंद, उमेश वर्मा,सिराज अहमद राजू, कमर अली, मो सैफ, कहकशा, मुन्नी देवी, बेबी नाज़, शांन्नो राशिद, राना राशिद कामरीन, शमा बानो इमलिया, वीना गुप्ता, शीबा खान सरावगी टोला, राशिद कामरीन, ने सर्वसम्मति से बोर्ड के प्रस्ताव को सुना। वहीं आय व्यय लेखाकार ने पेश किया, बेहटी के सभासद ने वार्ड बेहटी मे पेयजल की समस्या को प्रमुखता से उठाया, इसके आलावा वार्ड मे साफ सफाई मे हो रही दिक्क़तो से अध्यक्ष, इओ को अवगत कराया। राना राशिद कामरीन ने पैगम्बरपुर संगत मे खराब सडक का हवाला देकर विकास करने को कहा, इसके आलावा संगत से पावर हाउस वाली सड़क का जल्द काम शुरू करने को कहा, आसिफ सईद ने नगर के तमाम रास्तो पर काम शुरू करने और महमूदाबाद के ब्लैक लिस्ट ठेकेदारों को काम ना देने को कहा। उसके अलावा नगर पालिका मे वयाप्त लापरवाही को जल्द से जल्द ख़त्म करने को कहा। उसके बाद महिला सभासद ने भी साफ सफाई ना होने की शिकायत की। सभासद राजू कमर अली ने नूरपुर मे अम्बेडकर पार्क के निर्माण की बात की। अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र दूबे ने बताया की सफाई कर्मी कम है बहुत जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा, उन्होंने कहा की पांच लाख रुपया तक टेंडर हम और अध्यक्ष महोदय खोलते है बाकी अपर जिला अधिकारी ही खोलते है उसके अलावा ब्लैक लिस्ट किया गया पालिका अध्यक्ष मो अहमद ने बताया की नगर मे कूड़े की छोटी गाड़ियों की मांग की गई बहुत जल्द उन्हें मांगकर सफाई कर्मियों को दिया जाएगा, उसके अलावा संगत किला के सामने मंडप लान बहुत जल्द बनकर तैयार होगा, मोहल्ला भट्टा मे पैलेस की जगह शादी मैरिज लान बनाया जाएगा, बहुत जल्द सड़को का काम शुरू होगा उसके बाद सभासद संघ अध्यक्ष चक्रसुर्धन पाण्डेय ने प्रस्ताव कराया की बन रही सड़को और होने वाले टेंडर सभासदो की मौजूदगी मे किया जाएगा जब तक सभासद नहीं लिखेंगे तब तक उनका फाइनल पेमेंट नहीं किया जाएगा अधिशाषी अधिकारी ने सभी पत्रकारों और सभासद का धन्यवाद किया।