
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के लाल रामचरण लाल बालिका स्कूल में जिंदल फाउंडेशन के अंतर्गत आयोजित इंग्लिश ग्रामर परीक्षा के दौरान दस टॉपर छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम के अथिति अग्रवाल सेवा समिति अध्यक्ष अंजुल गोयल, पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार ,भाजपा नेता राहुल घाटी वह संस्था के डायरेक्टर गौरव जिंदल द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इंग्लिश ग्रामर परीक्षा में टॉपर छात्र दिनेश ,निश्चल ,यश,अभिषेक ,कुणाल ,रंजीत , छात्रा रसिका, कशिश, यश चौहान आदि को शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस दौरान प्रमुख रूप से संस्था के नाजिम जमा खान ,मुनेश ,योगेश, अनुराग गोयल समेत कई मौजूद रहे।