
दिन के उजाले में करते हैं काले कारनामे
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
थानगांव जनपद सीतापुर गौलोक चौकी क्षेत्र में एक बार फिर से अवैध बालू का कारोबार चरम पर पहुंच गया है।थाना क्षेत्र के गौलोक चौकी क्षेत्र के गौलोक कोडर में घाघरा नदी के तटवर्ती इलाकों में शाम होते ही बालू का अवैध खनन शुरू हो जाता है। ग्रामीणों के अनुसार नदी के किनारे लगभग आधा दर्जन गांवों में बालू का खनन देर रात तक चलता रहता है।क्षेत्र के जंगल टपरी,लोधनपुरवा ,राम लालपुरवा, सुकेठा भरथा आदि गांवों में नदी के किनारे बालू का अवैध खनन का कार्य इस समय तेजी से किया जा रहा है। बेखौफ बालू माफिया नदी का सीना तो छलनी कर ही रहे है, साथ ही भारी मात्रा में राजस्व हानि भी पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, नदी के किनारे खनन हर रोज बड़े पैमाने पर होता है, नदी से शाम होते ही बैल गाड़ी और ट्राली से लाद कर बालू की बिक्री की जाती है जिसको रोक थाम में स्थानीय जिम्मेदार नाकाम साबित हो रहे है या फिर जिम्मेदारों के मिली भगत से किया जा रहा है अब देखना यह होगा अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही होती है या नहीं बड़ा सवाल बना हुआ है।