
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सेउता सीतापुर मुश्किल लड़की ने किया हिन्दू लड़के से हिन्दू रीति से किया शादी ।मां देवी सोनासर मंदिर मे वेद मंत्रों से सम्पन्न कराई मंदिर के पुजारी ने शादी ।बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सहित तमाम लोग रहे उपस्थित।
जानकारी के अनुसार प्रिंस गुप्ता निवासी पचुरुखी थाना तम्बौर हरिद्वार मे रहकर प्राइवेट जवाब करता था इसी दौरान शाहजहां पुर की आफरीन से मुलाकात हुई मुलाकात पार मे बदली प्यार परवान चढ़ा दोनो ने शादी करने की ठानी लेकिन आफरीन के परिजन इस शादी इन्कार किया तो आफरीन से मोबाइल से संपर्क कर प्रिंस के घर आ गई प्रिंस ने आफरीन के प्यार की बात अपने परिजनो को बताई तो प्रिंस के परिजन शादी के राजी हो गए सोमवार को मां देवी सोनासर मंदिर मे आफरीन ने मुश्किल धर्म बदलकर हिन्दू धर्म स्वीकार कर आफरीन से निशा गुप्ता बन गई और गांव क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो के समक्ष मंदिर के पुजारी ने वैदिकमंत्रो के साद शादी सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर दिनेश कुमार पांडेय कनकारी ,संदीप अवस्थी बजरंग दल ,राजू अवस्थी ,विनीत राज दलपत पुर ,दीपू मिश्रा ,प्रेम सागर गुप्ता ,अशोक गुप्ता राजीवन गुप्ता ,रूपनरायन मिश्रा ,कृष्ण कुमार मिश्रा ,सुखराम भार्गव, लालजी गुप्ता ,शुसील गुप्ता ,आशाराम गुप्ता राजकुमार गुप्ता ,आदि लोग उपस्थित थे ।