श्री राम एवं श्री कृष्ण उत्थान समिति के तत्वाधान में मेहंदी घाट पर अन्य राज्यघाट की भांति मा गंगा आरती का किया गया भव्य आयोजन -अरुण कुमार शुक्ला पटेल
मेहंदी घाट (हरदोई ) नवंबर प्रमुख सहानुभूति संवाददाता मेहंदी घाट पर पुल के नीचे लगने वाले विशाल मेले की जिम्मेदारी जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेले का निरीक्षण करने के बाद संभालते हुए चिकित्सा कैंप एवं सुरक्षा कैंप के अतिरिक्त महिलाओं को कपड़े बदलने के कैंप लगाकर एवं मेलाथियो को स्वच्छ पानी के साथ-साथ आवागमन की बेरा कटिंग लगाकर व्यवस्था की गई साथ ही साथ गंगा में स्नान करते वक्त लोगों को चेतावनी देने के लिए कैंप लगाकर समय-समय पर अवगत कराया गया
उपरोक्त अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा महापर्व पर श्री राम एवं श्री कृष्णा उत्थान समिति के तत्वाधान में मेहंदी घाट पर भब्य गंगा आरती का आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन, महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला पटेल वरिष्ठ पत्रकार ,कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी, महेंद्र श्रीवास्तव ऑडिटर एवं समाजसेवी, महेश यादव व्यवस्थापक समाजसेवी ,दीपक सिंह, अजय मिश्रा समाजसेवी आदि लोगों ने गंगा आरती में भाग लिया समिति के अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने गंगा आरती में शामिल सभी गणमन नागरिकों का माला पहनकर स्वागत किया और गंगा आरती कर गंगा माता को नमन किया गया
उपरोक्त अवसर पर कन्नौज एवं हरदोई जिले के प्रशासन ने संयुक्त रूप से मेला में अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए और मेला में जाम से बचने के लिए चप्पा चप्पा पर पेनी नजर बनाए रखी जिसे मेला सकुशल संपन्न रहा।