उत्तर प्रदेश कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही फीता काटकर किया उद्घाटन
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार खा भी मौके पर उपस्थित
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
हरगांव/सीतापुर आज लगभग 6बजकर 30मिनट पर बजे सूर्यकुंड तीर्थ स्थल पर कार्तिक पूणिमा मेला महोत्सव का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मन्त्री सुरेश राही एव नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान ने किया उपरांत सूर्यकुंड तीर्थ स्थल पर स्थित गौरीशकर मंदिर मे भव्य श्रंगार और पूजन अर्चन कर सूर्यकुंड तीर्थ की महा आरती की उसके बाद देव दीपावली व दीपदान के बाद आतिशबाज़ी हुई, तथा भजन संध्या मे भाग लिया इस अवसर पर मेलामहोत्सव अधिकारी एसडीएम न्यायिक कुमार चन्द्र बाबू, अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा,नगर पंचायत हरगांव के सभी सभासद,थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव अनूप कुमार शुक्ला मय पुलिस बल सहित, चन्द्र शेखर मिश्र, प्रेम सुन्दर अवस्थी, राकेश सेठ,राजेश राज, नीरज मिश्र सहित गणमान्य लोग समेत सैकड़ो की संख्या मे जन समूह उपस्थित रहा।