जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों के साथ यात्रा की तैयारियों हेतु समन्वय बैठक संपन्न

 

जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु दिए निर्देश

सरकार की योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्धरूप से पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का है उद्देश्य

विष्णु सिकरवार
आगरा। वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि संकल्प यात्रा नवंबर 2023 के तीसरे सप्ताह से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित की जाएगी। जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों हेतु संबंधित विभागों को प्रेजेंटेशन देने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने हेतु केंद्र सरकार के अधिकारीगण भी आएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने, यात्रा में संभावित लाभार्थियों का चयन,और जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर होगा। यात्रा में प्रचारित की जा रही योजनाओं में आयुष्मान भारत; PMJAY पीएम बालिका कल्याण अन्न योजना; दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन; पीएम आवास योजना (ग्रामीण); पीएम उज्ज्वला योजना ; पीएम विश्वकर्मा; पीएम किसान सम्मान; किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी); पीएम पोषण अभियान; हर घर जल जल जीवन मिशन; गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व ); जन धन योजना; जीवन ज्योति बीमा योजना; सुरक्षा बीमा योजना; अटल पेंशन योजना; पीएम प्रणाम; नैनो उर्वरक आदि,जनजातीय क्षेत्रों की विशिष्ट चिंताएँ जैसे सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन; एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन छात्रवृत्ति योजनाएँ; वन अधिकार स्वामित्व : व्यक्तिगत और सामुदायिक भूमि; वन धन विकास केंद्र: स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यात्रा में आईईसी वैन(सूचना , शिक्षा और संचार) के द्वारा राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रमुख योजनाओं, हाइलाइट्स और उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले ऑडियो विजुअल, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट और फ्लैगशिप स्टैंडीज़ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
विभिन्न जन भागीदारी कार्यक्रम जैसे योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, जन धन योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ओडीएफ प्लस जैसी योजनाओं को प्रचारित प्रसारित किया जाएगा।, संबंधित सभी विभागों,शहरी स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने सभी विभागों से प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: