कलश में जल मानव शरीर में आत्मा के समान है: आचार्य संदीप दीक्षित

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

कमलापुर सीतापुर श्री विष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन चतुर्दश का शुभारंभ जल यात्रा से शुरू हुआ ।आचार्य संदीप दीक्षित यजमान अजय सिंह बिट्टी सिंह सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यज्ञ स्थल से कलश यात्रा आरंभ करते हुए श्रीसिद्धबाबा, हरदेव राजा बाबा,श्री शिव मंदिर,संकट मोचन हनुमान जी महाराज मंदिर सहित अन्य मंदिरों में होते हुए नवागांव लालपुर घाट पर सराय नदी से वैदिक मंत्रोचार के साथ जल भरकर वापस यज्ञ मंडप पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना कर सभी के सुख शांतिऔर समृद्धि की कामना की ।आचार्य ने कहा कलश को धारण करने वाले जहां से भी भ्रमण करते हैं वहां की धरा स्वयं सिद्ध होती जाती है जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं ।
श्री श्री 108 महंत श्री नारायण दास जी महाराज अध्यक्ष चौरासी कोसी परिक्रमा पहला आश्रम नैमिषधाम ने कहा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जब भी कोई पूजा की जाती है तो उसमें कलश स्थापना अनिवार्य है क्योंकि जल से भरे कलश को मानव शरीर का प्रतीक माना जाता है। कलश में जल मानव शरीर में आत्मा के समान है। इसलिए खाली कलश अशुभ माना जाता है। कलश को शांति का संदेश वाहक भी माना जाता है। जल यात्रा में श्री श्री 108 श्री नारायण दास जी महाराज , आचार्य संदीप दीक्षित, यजमान बिट्टी सिंह अजय सिंह , साधना सिंह रानू सिंह , प्रधान एवम ब्लॉक कसमंडा प्रभारी नशामुक्त अभियान आंदोलन कौशल का की जनक कुमारी सिंह, मिथिलेश सिंह ,शेर बहादुर सिंह ,उमेश पाल सिंह, जयकरण सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , विमल बजरंगी प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख सरोजनी देवी प्रबंधक महेश सिंह, विनोद कुमार सिंह ,बबलू सिंह, राजेश कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह चौहान, मगनू राजवंशी, अभय सिंह,अमरेश सिंह,कन्हैया बक्श सिंह, अरविंद सिंह, अभय सिंह, गौरव सिंह नैमिष सिंह ,आशीष कुमार सिंह,प्रशांत सिंह, छोटू सिंह आलोक सिंह, राजेंद्र सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: