गगोंह सहारनपुर
एच आर इंटर कॉलेज में दो विधालयों में एचआर इण्टर कालेज और जीडी एकेडमी के छात्र छात्राएं प्रतिभागी शामिल है। प्रधानाचार्य विजय कुमार, स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन कमिश्नर अनिल भारद्वाज, स्काउट प्रभारी विनय कुमार ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। कैम्प के दौरान पहले दिन विभिन्न प्रकार की तालियां, तंबू लगाना सीखने के अलावा एक अच्छे नागरिक के गुण, टीम भावना व विपरीत परिस्थितियों में तनाव रहित जीवन व्यतीत करने आदि बातें बताई गई। कमिश्नर अनिल भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को स्काउट एवं गाइड का महत्व समझाया। डा. नाथी राम, डा. केके वर्मा, भोलानाथ सरोज, प्रतिभा पाण्डेय, नीलू जिंदल, गगन गर्ग, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि अध्यापक मौजूद रहे।