*सहारनपुर उत्तर प्रदेश*
सहारनपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डा. कलीम अहमद के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक से मुलाकात कर चिकित्सकों के खिलाफ झूठी शिकायतें, हिंसा तथा मारपीट की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डा. कलीम अहमद ने बताया कि आजकल मरीज के तिमारदार चिकित्सकों के खिलाफ झूठी शिकायतें करते हैं। यदि अस्पताल में किसी मरीज की मौत हो जाती है तो अस्पताल में तोड़फोड़, मारपीट व हिंसात्मक कार्रवाई करते हैं जो गलत है। उन्होंने कहा कि कोई भी डाक्टर नहीं चाहता कि उसके मरीज की मौत हो तथा वह मरीज को बचाने का हरसंभव प्रयास करता है परंतु कभी-कभी शत-प्रतिशत परिणाम नहीं दे सकता। क्योंकि चिकित्सक प्रयास कर सकता है लेकिन मौत और जिंदगी तो भगवान के हाथ में है। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सकों के विरूद्ध इस तरह की शिकायतें होती रही तो कोई भी चिकित्सक गम्भीर मरीज को भर्ती नहीं करेगा। उन्होंने सीएमओ से आग्रह किया कि यदि किसी चिकित्सक के विरूद्ध कोई शिकायत आती है तो उसकी सही तरीके से जांच की जाए। प्रतिनिधिमंडल में सचिव डा. सौम्य जैन, उपाध्यक्ष डा. रजनीश दहुजा, डा. पूनम मखीजा, डा. नरेश नौसरान, डा. आर. एन. बंसल, डा. महेश ग्रोवर, डा. रिक्की चौधरी, डा. राज खन्ना, डा. रविकांत निरंकारी, डा. सी. एस. चोपड़ा आदि चिकित्सक शामिल रहे।