किसानों के विरोध के चलते नही लगा शेरमऊ गन्ना मिल का कांटा*

गगोंह सहारनपुर

जिले में इस बार बंद पड़ी दो मिल चलने से कुछ मिलों का गन्ना काटकर इधर उधर मिलों को दिया गया है।जिसका कुछ किसान विरोध कर रहे हैं ग्राम दुधला में हर साल नानौता गन्ना मिल का सेंटर लगता था।जिसका इस बार भी 10 दिन पहले कांटा लग गया था।लेकिन रविवार को शेरमऊ गन्ना मिल के कर्मचारी भी दुधला में कांटा लगाने गांव पहुंच गए।जिसका किसानों ने कर्मचारियों का जमकर विरोध किया। जिसके कारण विरोध व हंगामे के कारण कर्मचारी बैरंग लौटने को मजबूर हो गए।
ग्राम दुधला के किसानों में ग्राम प्रधान नीरज कुमार,पूर्व प्रधान महक सिंह,अमरसिंह, राजेन्द्र,मनीष,महिपाल साधुराम सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि हमारे गांव का गन्ना हमेशा से ही नानौता गन्ना मिल में जाता रहा है। जिसके चलते हम वहां से संतुष्ट हैं। लेकिन इस बार हमारे गांव को हमारी बिना सहमति के शेरमऊ गन्ना मिल से जोड़ा जा रहा है।जो हम बर्दाश्त नही करेंगे।और किसी भी कीमत पर गांव में शेरमऊ गन्ना मिल का सेंटर नही बनने देंगे। अगर जोर-जोर जबरदस्ती की जाती है तो यह मामला किसान यूनियन के माध्यम से सरकार तक भेजा जाएगा।
-डिस्ट्रिक्ट केन ऑफिसर (डीसीओ) सुशील कुमार ने बताया कि जिले में दो फैक्टरी इस बार और चलाई जा रही हैं।जिसके चलते नानौता मिल पर अधिक गन्ना होने से गन्ना काटा गया है।और शेरमऊ को दिया गया है।किसानों को इससे कोई नुकसान नही होगा।बल्कि लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: