
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर ब्लाक कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवागॉव में पंचायत भवन के सभा हाल में ग्राम जनचौपाल का आयोजन नोडल अधिकारी शिवकुमार वर्मा अवर अभियंता आर ई डी की अध्यक्षता मे किया गया । जन चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा आवास, शौचालय, पेंशन, विकलांग आवास, सड़क, नाली सहित लगभग 8 शिकायतें जिसमे दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जन चौपाल में आई, पुष्पा देवी (विकलांग) के द्वारा आवास की मांग की गई जिसको आवास सूची में जोड़ने को कहां गया। वहीं दूसरी तरफ सरवन के द्वारा भी आवास की मांग की गई जिनको आवास की सूची में नाम दर्ज करने का अस्वासन दिया ।जन चौपाल में नोडल अधिकारी शिवकुमार वर्मा, कुलदीप कुमार सचिव ,जनक कुमारी सिंह प्रधान , कृषि विभाग से अनुपम शुक्ला , लेखपाल मनमोहन कटियार, शिक्षा विभाग से बुद्ध राज ,धर्मेंद्र सिंह पंचायत मित्र सहित ग्रामीण मौजूद रहे।