
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं देहात में अखंड सौभाग्य एवं पवित्र प्रेम के महापर्व करवाचौथ को सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया। प्रातः से ही निर्जला व्रत रख चंद्रोदय तक माता करवा की पूजा अर्चना व कथा सुनने की पश्चात ही महिलाओं ने व्रत को खोला। अटूट प्रेम और विश्वास के पर्व करवाचौथ को सुहागन स्त्रियां पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखतीं है तो कुछ पति भी पत्नियों की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखते हैं। करवा चौथ पर आज सुहागिन स्त्रियों अभिलाषा फौजदार,डौली फौजदार , साक्षी, अंजली , प्रीति , सीमा सिंह आदि ने बताया कि निर्जला व्रत रख देवी करवा की पूजा अर्चना आरती कथा सुनकर चंद्रमा को अर्ग देने के पश्चात ही हमने व्रत को खोला और माता से अखंड सौभाग्य की प्रार्थना की। पतियों ने इस मौके पर पत्नियों को उपहार भी भेंट किए।