
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा के कागारौल कस्बा स्थित पीडब्ल्यूडी के गैंगगट से गढ़मुक्खा निवासी नत्थीलाल जोकि साठ वर्ष पीडब्ल्यूडी (सड़क विभाग)कर्मचारी के पद पर अपनी डियूटी को समय अनुसार कर अब सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों अधिकारी एवं परिचित सहित परिजनों ने साफा बांधकर फूलमालाओं एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। परिजन व गांव के गणमान्य लोग ढोल नगाड़ों की ध्वनि से झूमते नाचते घर ले गए। घर पर डीजे की ध्वनि पर महिलाओं और बच्चों जमकर धमाल मचाया। पीडब्लूडी मैंट रसूल,रामवीर,नथोली,अन्तराम, सूखा कुशवाह, रसूल खां,सलीम खान,इस्लाम,रुपी शर्मा, रोहित सिंह, पूरन माहौर,दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।