
विष्णु सिकरवार
आगरा। कचरा एवं सस्टेनेबिलिटी को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट बल्हैरा , अकोला,आगरा के बच्चों ने कचरा प्रबंधन के अंतर्गत एक जन जागरूकता अभियान रैली निकाली। जिसके अंतर्गत उन्होंने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को कचरा पृथक्करण के बारे में बताया और साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग रखने की सलाह दी तथा गीले कचरे से कंपोस्ट यानी की खाद बनाने के तरीके बताए।रास्ते में मिली दुकानों जैसे मिठाई की दुकान या जनरल स्टोर पर जहां आसपास पॉलीथिन और अन्य कचरा पड़ा हुआ था ,बच्चों ने उसे उठाकर पास रखे कूड़ेदान में डाला तथा उन्हें भी कचरे को कूड़ेदान में डालने और साफ सफाई अपनाने की सलाह दी। बच्चों ने उन्हें भी सूखा और गीला कचरा अलग कर गीले कचरे से जैसे गीला कचरा जो रसोई से निकलता है उससे खाद बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। लोगों ने भी बच्चों के इस प्रयास को भली भांति समझा और यह आश्वासन दिया कि आगे वह भी खाद बनाने की प्रक्रिया को अपनाएंगे। शिक्षिका रानी चार ने बताया की गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाना उनके लिए कितना फायदेमंद है साथ ही उन्होंने वर्मी कंपोस्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि बाजार में उपलब्ध जो खाद वह लाते हैं जिसमें केमिकल्स मिले हुए होते हैं उसे बेहतर एक प्राकृतिक तौर पर वर्मी कंपोस्ट और गीले कचरे से बना हुआ कंपोस्ट ही फायदेमंद है और फसल को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। इस तरीके से ना वह केवल पर्यावरण हितैषी कार्य करेंगे बल्कि अपनी फसल की उर्वरकता शक्ति को भी बढ़ाएंगे। गांव के प्रधान तथा सभी ग्रामवासियों से बच्चों के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की है।