नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा की गई।
राजीव सिंह ने कहा कि दिव्यांग अधिनियम 2016 धरातल पर लागू किया जाए और दिव्यांगजनों की समय पर पेंशन दी जाए। राष्ट्रीय महासचिव बिंदू मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी टीम के द्वारा ब्लॉक व तहसील स्तर पर दिव्यांग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों संगठित करना एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलवाना उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को संगठित करके उनके उत्थान हेतु कार्य करना।
विजय पाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, सुशील कुमार, अजय कुमार,उत्तम कुमार, सलीम, पूजा, कालिंद्री, मानसी, रामू, ,अनुज, गुड्डू, शिवपाल, हरिलाल आदि सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।