विष्णु सिकरवार
आगरा। जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति महानगर व पूज्य सिंधी महापंचायत आगरा महानगर के पदाधिकारीयों ने जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी से मुलाकात कर उन्हें तहसील चौराहा स्थित शहीद हेमू कॉलानी की प्रतिमा स्थल की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया एवं समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की। इस दौरान हेमंत भोजवानी ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्ष 1999 में सिंधी समाज ने तहसील चौराहे पर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा स्थापित की थी।
आगे बताया कि 19 वर्ष की आयु में भारत देश को फिरंगी सरकार की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हेमू कॉलोनी का जन्म 23 मार्च 1923 को हुआ और उन्हें 21जनवरी 42 को फांसी पर चढ़ाया गया। मुलाकात करने वालों में हेमंत भोजवानी श्याम भोजवानी जयप्रकाश धर्मानी हरीश टहिल्यानी नरेश लखवानी आदि मौजूद रहे।