विकास खंड मछरेहटा जिला सीतापुर में ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

सीतापुर जिलाधिकारी महोदय सीतापुर के निर्देशानुसार, जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया सुश्री प्रिया पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 30-10-2023 को विकास खंड मछरेहटा जनपद सीतापुर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी महोदय श्री अजीत यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव के उपाय बताए गए तथा उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। महिला कल्याण विभाग से जिला बाल संरक्षण इकाई से विभव सिंह व अंजुम परवीन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की सरकार की मंशानुसार विभागीय योजनाओं के सफल संचालन हेतु जन-जन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचना आवश्यक है जिसके लिए क्षेत्र की आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की महिलाए अहम भूमिका निभाती हैं। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना व विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु प्रयास किया जाना है, इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध, बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि की जानकारी दी गई तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) एवं (सामान्य), वन स्टॉप सेंटर, सी-बॉक्स व हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। बालिकाओं की सुरक्षा, शिशु लिंगानुपात मे सुधार, बाल अधिकार एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों पर जागरूकता फैलाए जाने हेतु उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। बाल विवाह से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक विकास पर प्रभाव की जानकारी दी गई। बालिकाओं के जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए बताया गया की यदि आज के बच्चे शिक्षित होंगे तो भविष्य में हमारे देश के विकास में अहम योगदान देंगे, जिससे हमारे देश का भविष्य सुरक्षित होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को किशोर किशोरी सशक्तिकरण हेतु क्षेत्र में जागरूकता फैलाए जाने हेतु जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र में बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है जिन बालिकाओं ने किसी कारण वश स्कूल छोड़ दिया है उन बालिकाओं व उनके माता पिता की काउंसलिंग की जाती है व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है।
सहायक विकास अधिकारी श्री एस0पी0 दुबे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं को योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि कम धनराशि में भी कई छोटे व्यवसाय शुरू किए जा सकते है, जो निरंतर प्रयास के माध्यम से एक बड़े स्तर के व्यवसाय का रूप ले सकते है, उनके द्वारा ऐसे कई व्यवसाय के उदाहरण दिए गए जो कम से कम धनराशि में शुरू किए गए तथा वर्तमान में बड़े स्तर पर वह व्यवसाय संचालित हैं, अंत में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री अजीत यादव महोदय, जिला बाल संरक्षण इकाई से अंजुम परवीन, विभव सिंह, मुकेश राज, बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा शर्मा महोदया, ए0डी0ओ0आई0एस0बी0 श्री एस पी दुबे, ए0डी0ओ0 कोऑपरेटिव श्री मयंक बाजपई, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, आशा बहुएं, समूह एवं स्वयंसेवी संगठन से महिलाएं आदि कुल 161 लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: