
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के आगामी कार्यकम को लेकर सिधौली नगर पंचायत सभागार में की गई बैठक
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के आगामी कार्यकम को लेकर के सिधौली विधान सभा प्रभारी रोहित सिंह जी , हिम्मतनगर गांव के प्रधान राघवेंद्र सिंह जी व अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वीरू रावत जी के नेत्रत्व में किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्रद्धा सागर जी और बैठक में सिधौली ब्लाक प्रमुख रामबक्श रावत सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय, लक्ष्मीशंकर गिरि , कौशलेश भारतीय ,सूर्य बक्श सिंह, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंटू रावत, सियाराम रावत प्रदीप रावत रंजीत रावत व अन्य मोर्चाओ के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे|