नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली(सीतापुर)शारदीय नवरात्रि को समापन के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित माँ दुर्गाओं की प्रतिमा का विसर्जन बड़ी धूमधाम माँ के जयकारो व गाजे बाजे के साथ भटपुर घाट स्थित पवित्र गोमती नदी मे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में श्रद्धा के साथ किया गया विसर्जन के पूर्व नगर मे स्थापित माँ दुर्गाओं की प्रतिमाओ का नगर भ्रमण तहसील रोड मिश्रिख रोड बिसवाँ चौराहा, महमूदाबाद चौराहे से होते हुए भटपुर पहुँची। नगर भ्रमण के दौरान नगर के कई स्थानों पर नगर के लोगो द्वारा माँ दुर्गा के वर्ष की अंतिम आरती पूजा अर्चना कर माँ को भावभीनी विदाई दी कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा हलवे,बूंदी,केले मेवे आदि का प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये गए थे शोभा यात्रा की पूर्व संध्या पर तहसील रोड पर सजे माँ के दरबार मे श्री दुर्गा सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्नन शुक्ला के द्वारा क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत,नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत,ईओ रेणुका यादव,प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह,सहित पूजा निस्वार्थ सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओ व नगर के संभ्रात व्यक्तियों, सभासद,पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया
समिति द्वारा भाजपा विधायक मनीष रावत,नगर अध्यक्ष गंगाराम राजपूत को माँ दुर्गा की प्रतिमा भेट की गई इस अवसर राकेश पाण्डेय,राजकुमार जैन,नवदीप मिश्रा,अनूप बाजपेई,डॉ0अजय शुक्ला,सर्वेश,बब्लू मिश्रा,नवनीत, ओमप्रकाश मिश्रा,विपिन मिश्र, संजय शुक्ला,नीलेश शुक्ला, जाग्रत मिश्र,सूर्यांश शुक्ला,पंकज अवस्थी,सूरज गुप्ता,ज्ञानेन्द्र द्विवेदी,प्रदीप मिश्र,सौरभ सिंह, बल्लू सिंह, वैभव जैन आशुतोष शुक्ला सहित हजारों की संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे ।