
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर-सीतापुर क्षेत्र के ककैयापारा स्थित श्री सिद्ध नाथ बरमबाबा स्थान पर चल रहे 21वें श्री दुर्गा पूजा एवं विशाल जागरण के सप्तम दिवस पर कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । विगत 7 दिनों में भक्तों ने वृंदावन धाम मथुरा से पधारे पूज्य संत राधिका शरण जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया इसी के साथ बरसाना गोकुलधाम से पधारी परम पूज्या संत सुश्री राधा किशोरी ने प्रभु नाम की महिमा का रसपान कराया ।
इस अवसर पर मां दुर्गा पूजा समिति ककैयापारा के सदस्यों के साथ-साथ धर्मेंद्र मिश्र ,अभय मिश्र , दिलीप मिश्र, सुभाष चंद्र मिश्र, संदीप मिश्र, विनीत मिश्र , पंकज मिश्र, विपिन मिश्र, सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे ।