आज ही के दिन ‘क्रिकेट के भगवान’ ने रचा था इतिहास

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए असंभव जैसा है.इन्हीं में से एक रिकॉर्ड शतकों का है. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. उन्होंने 100वां शतक आज ही के दिन (16 मार्च) बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. सचिन के 100वें शतक को 10 साल पूरे हो गए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले इस मैच में 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए थे.

 

सचिन के लिए 100वां शतक आसान नहीं रहा था. इसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा था. वे कई बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए. लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च 2012 को खेले गए मैच में शतक जड़कर 100 शतकों का रिकॉर्ड बना दिया.

 

साल 2012 में एशिया कप खेला गया. इसमें भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में वनडे मैच खेला गया. टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. भारत के लिए गौतम गंभीर और सचिन ओपनिंग करने आए. इस दौरान गंभीर महज 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि सचिन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

 

इस वनडे मैच में सचिन के साथ-साथ सुरेश रैना और विराट कोहली का अर्धशतक अहम रहा. रैना ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जबकि विराट ने 82 गेंदों में 66 रन बनाए. धोनी ने 11 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस तरह भारत ने 289 रन बनाए. जबकि इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच भारत 5 विकेट से हार गया. लेकिन सचिन ने रिकॉर्ड बना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: