
मिश्रित सीतापुर. तीर्थ पुरोहित हितकारी संस्थान के अध्यक्ष राजेश मिश्रा महामंत्री सुनील मिश्रा जी ने जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरला देवी को आमंत्रण देकर महा आरती के बारे में वार्तालाप की । प्राचीन वर्षों से चली आ रही महाआरती की गरिमा को बनाए रखने के लिए आरती के पश्चात आतिशबाजी को लेकर उनसे चर्चा की । और जिला अध्यक्ष ,सिटी मैजिस्ट्र्ट ने परंपराओं को ध्यान में रखते हुए महाआरती की गरिमा को दिव्य बनाने के लिए आतिशबाज़ी करवाने का आश्वासन दिया है ।उन्होने कहा किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं की भवनाओ को कोई आघात नहीं पहुंचेगा ।