विभाग में तैनात कर्मचारियों की सह क्षेत्र में हो रहा अवैध बृक्ष कटान 

 

मिश्रित सीतापुर / वन रेंज मिश्रित क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माडर क्षेत्र में फावनरेस्ट गार्ड विजय की सह पर धड़ल्ले से प्रतिबंधित प्रजाति के वृक्षों का कटान हो रहा है । विभाग के उच्चाअधिकारी मांमले से अंजान बने हुए है । क्षेत्र के भैसेपारा में स्थित शुखतला धाम मंदिर के पास खड़े कई प्रतिबंधित नीम और शीशम के पेड़ कटाकर साफ करा दिए गए है । ईसी स्थान के पास खड़ा नीम का एक भारी भरकम वृक्ष 9 अक्टूबर को कटवाकर साफ कर दिया गया । इसके पहले फारेस्टगार्ड की सहपर 25 सितंबर की रात मुसौली गांव स्थित करीब एक दर्जन देसी आम के फलदार वृक्ष भी लकड़ कटेरो द्वारा कटाकर साफ करा दिए गए थे । बिना परमिट बृक्षो के कटान में फारेस्ट गार्ड मामूली धनराशि जुर्माने के तौर पर रसीद काटकर मांमले को रफा दफा कर देते है ।आए दिन अवैध कटान से पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा हैं । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को जांच कराकर गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है । ताकि क्षेत्र में वृक्षों की हरियाली बने रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: