मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत भिखनापुर के पंचायत भवन में आज गन्ना किसाने की एक बैठक सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान निशा देवी व प्रधान प्रतिनिधि अमित त्रिपाठी ने की । इस बैठक में जिन किसानो के खेतो में गन्ना नही है । और उनके सट्टा बने हुए है । गन्ना अधिकारियों ने ऐसे सभी किसानों के सट्टों को लाक किए जाने की कार्यवाही की ।