मां कर्मा देवी रथ यात्रा का संगठन के लोगों किया जोरदार स्वागत ।
मिश्रित सीतापुर / मां कर्मा देवी रथ यात्रा तेली साहू राठौर जागृति मिशन यात्रा आज मिश्रित में आगमन पर संगठन के सभी लोगों ने हार्दिक स्वागत किया । इस यात्रा के मुख्य संरक्षक विधायक राकेश राठौर गुरु राज्य मंत्री नगर विकास उत्तर प्रदेश सरकार , बरेली संयोजक प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एवं संजय राठौर प्रधान बिजौली , मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा विश्राम सागर राठौर , महेश राठौर , कृष्ण कुमार राठौर , रामकुमार राठोर , राधेश्याम राठौर , प्रकाश राठौर , सरवन कुमार राठौर , रामचंद्र राठौर , प्रदीप कुमार राठौर , आदि के व्दारा हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया ।