ग्राम पंचायत रमुवापुर में नाली और सड़क में अमानक निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत रमुवापुर के मजरा लोधौरा निवासी फूल सिंह पुत्र चंदन सिंह ने खंडविकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा गांव में नाली व सड़क निर्माण का अमानक कार्य कराया जा रहा है । इस अमांनक निर्माण कार्य में पीला ईटा व मौरंग के स्थान पर बालू का प्रयोग किया जा रहा है । जिससे नाली और सड़क की मजबूती पर सवाल खड़ा हो रहा है । उन्होंने खंडविकास अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर स्थलीय जांच कराने की मांग की थी । परंतु उनके द्वारा कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई । जिससे आज शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400154230 68 772 पर शिकायत दर्ज कराकर ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे अमानक सामग्री से नाली व सड़क निर्माण कार्य की स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।