मिश्रित नैमिष पर्यटन स्थल होने के बावजूद भी सीतापुर हरदोई मार्ग भारी गड्ढों में तब्दील  नहर चौराहा पर काफी पुरानी संकरी पुलिया होने के कारण प्रति दिन लगती हैं जाम 

मिश्रित नैमिष पर्यटन स्थल होने के बावजूद भी सीतापुर हरदोई मार्ग भारी गड्ढों में तब्दील

नहर चौराहा पर काफी पुरानी संकरी पुलिया होने के कारण प्रति दिन लगती हैं जाम

मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित और नैमिषारण्य पर्यटन स्थल के रूप में सामिल हो गया है । परन्तु सीतापुर हरदोई मार्ग सीतापुर से नैमिषारण्य तक काफी समय से जर्जर चल रहा है । जिससे सैलानियों और रांहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर कस्बा रामकोट में काफी बड़े बड़े गड्ढे हो गए है । कई बार रांहगीर उनमें गिरकर गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है । इसी मार्ग पर जयपुर पुलिया से आगे , गजोधरपुर मोड़ पर फायर स्टेशन के पास , बरमी चौराहा , करियाडीह , कस्बा मिश्रित में नहर पुलिया के आगे आदि सम्पूर्ण सड़क जगह जगह भारी गड्ढों में तब्दील है । जिससे रांहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं नहर चौराहा पर स्थित काफी पुरानी संकरी नहर पुलिया से डबल चौपहिया वाहन पास नही हो पाते है । जिससे प्रति दिन रांहगीरों को जाम की झाम में घंटों फंसे रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है । इस जाम की समस्या से निपटने में प्रति दिन पुलिस को भी पसीने पसीने होना पड़ता है । आपको बता दें कि बीते कई वर्षों से यह सीतापुर हरदोई मार्ग फोरलेन के रूप में मंजूर है । बीते वर्ष इस मार्ग का चौड़ीकरण करने की कवायद भी सुरू की गई थी । परन्तु कुछ राजनीतिक जनप्रतिनिधियों की अटकलों के चलते इस मार्ग का चौड़ीकरण अधर में लटका चल रहा है । इस सड़क के फोरलेन निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग भी उदासीन बना हुआ है । जब कोई गम्भीर हादसे हो जाते है । काफी जन सिकायतों पर लोक निर्माण विभाग व्दारा गड्ढों में ईटा पत्थर डाल दिए जाते है । जो सबसे जादा हादसों के सबब बन जाते है । इस लिए यहां के सभी निवासियों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए सड़क का फोरलेन निर्माण सीघ्र कराए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: