
राजीव पाण्डेय / नैमिष टुंडे
देवरिया /उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह सात बजे जमीनी विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, उसके प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गई। धारदार हथियार और असलहों से लैश लोगों ने पति-पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला। जबकि एक बेटा गंभीर है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी सहित कई थानो की पुलिस पहुंच गई।पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
रुद्रपुर कोतवली के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की एक जमीन लेहड़ा टोला निवासी सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे के पास है,जिसका विवाद काफी समय से दोनों पक्षों में चला आ रहा है। इसमें प्रेम ने धान की रोपाई कराई थी।सुबह विवादित जमीन पर प्रेम गए थे और इसी बीच सत्य प्रकाश से विवादित जमीन को लेकर बहस हो गई। देखते ही धारदार हथियार से पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गई। कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गए।यहां असलहे से लैश लोगों ने फायरिंग करते हुए धारदार हथियार से सत्य प्रकाश की हत्या कर दी। भीड़ घर में घुस गई और उनकी पत्नी किरण, बेटी शलोनी (18), नंदनी (10) और बेटा गांधी (15) की हत्या कर दी। जबकि अनमोल (8) गंभीर रुप से घायल हो गई।घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
राजस्व विभाग की टीम ने गांव की जमीन की पैमाइस पूरी कर ली है। जो भी जमीन अवैध कब्ज़ा की गयी है उसपर चलेगा बुलडोजर