
मिश्रित सीतापुर / तहसील परिसर वर्तमान समय स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है । प्रदेश के मुख्य मंत्री व प्रतिनिधि और अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता का अभियान चला रहे है । परन्तु तहसील परिसर व नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मी प्रदेश शासन के निर्देश को मुंह चिढ़ा रहे है । आपको बता दें कि तहसील परिसर में सभी नालियां चोक चल रही है । परिसर में भीषण गंदगी ब्याप्त हैं । तमांम जनसिकायतों के बावजूद भी साफ सफाई नही कराई जा रही है ।