
सीतापुर मंत्री, गन्ना विभाग एवं चीनी मिल, उ0प्र0 श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना एवं चीनी मिलें विभाग की लखनऊ एवं बरेली परिक्षेत्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मा0 मंत्री ने निर्देश दिये कि सभी चीनी मिलों का संचालन समय से सुनिश्चित किया जाये। मा0 मंत्री जी ने किसानों के लम्बित भुगतान को समय से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान का भुगतान लम्बित न रखा जाये, समय से सभी किसानों को भुगतान किया जाये। वर्तमान पेराई सत्र हेतु किये गये सर्वे के क्रम में प्राप्त आपत्तियों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये मा0 मंत्री जी ने कहा कि गन्ने की तौल में किसानों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी एवं मा0 विधायक बिसवां निर्मल वर्मा के अनुरोध पर बिसवां एवं महमूदाबाद के चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाये जाने तथा नए क्रय केन्द्र संचालित किये जाने के संबंध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चीनी मिले अपने सी0एस0आर0 फंड से गौवंश संरक्षण की दिशा में भी व्यापक स्तर पर कार्यवाही करें एवं शासन, प्रशासन का सहयोग करें। पूर्व में किये गये अनुरोध के क्रम में चीनी मिलों द्वारा किसानों को कृषि उपकरण, ट्रैक्टर इत्यादि की खरीद में सहयोग/सब्सिडी दिये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मा0 मंत्री जी ने कहा कि भविष्य में भी उपलब्ध संसाधनों एवं किसानों की पात्रता के आधार पर उन्हें कृषि उपकरण, सब्सिडी एवं उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध कराये जायें, जिससे गन्ने की उत्पादकता बढ़ सके एवं किसान अधिक से अधिक लाभान्वित हों। मा0 मंत्री श्री चौधरी ने लखनऊ एवं बरेली परिक्षेत्र के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेराई सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व अनुसंधान केन्द्रों के कृषि वैज्ञानिकों के सहयोग से किसानों की कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित कराये जायें एवं किसानों को उत्पादन की उन्नत तकनीक, उन्नत बीज, फसलों में लगने वाले रोगों एवं उनसे बचाव के विषय में जानकारी दी जाये। गन्ना क्रय समितियों को और अधिक सुदृढ़ करने तथा नवीन भवन बनाये जाने से संबंधित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जनपद में गन्ना विभाग द्वारा बनायी गयी सड़कों की सूची एवं कराये गये मरम्मत कार्यों की सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लायी गयी समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये उन्हें सूचित भी कराया जाये।
मा0 मंत्री जी ने लखनऊ एवं बरेली परिक्षेत्र से आये हुये किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को एक-एक करके सुना। उन्होंने कहा कि आगामी समय में चीनी मिल चलने से पूर्व ही शतप्रतिशत गन्ने का लम्बित भुगतान पहले ही करा दिया जायेगा तथा जिन क्षेत्रों में सट्टा व पेड़ी से संबंधित शिकायतें हैं, उनके लिये निर्देश गन्ना अधिकारियों को दे दिये गये हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि आयोजित मेलों में अपनी शिकायतों एवं आपत्तियों को दर्ज करा दें ताकि उसका निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जा सके। सभी चीनी मिलों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गन्ने की अच्छी उपज एवं उसमें होने वाले रोगों से बचाव के लिये किसानों को प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने किसानों से कहा कि जो मिलें बहुत ही पुरानी हो गयी हैं, उनकी मरम्मत व क्षमता को बढ़ाये जाने की निरन्तर कोशिश की जा रही हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भी कोविड काल में भी हमारी कोई भी मिलें बन्द नही हुयी हैं, जिससे हमारा प्रदेश गन्ने के क्षेत्र में नम्बर वन रहा है। उन्होंने किसानों से वार्ता करते हुये बताया कि हमारी सरकार सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मिलों में किसानों को सात्ताहिक भुगतान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सट्टे व पर्ची की सहूलियत बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि घटतौली का शब्द इस बार कहीं पर भी जिक्र न हो, यही सरकार का प्रयास है और सरकार पूरी तरह से सजक है।
बैठक के दौरान मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, मा0 विधायक बिसवंा निर्मल वर्मा, जिलाधिकारी अनुज सिंह, उप गन्ना आयुक्त बरेली राजीव राय, उप गन्ना आयुक्त लखनऊ सत्येन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर रत्नेश्वर त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी हरदोई निधि गुप्ता, जिला अधिकारी रायबरेली संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।