प्राइमरी स्कूल से100 मीटर दूर खेत मे टहलता दिखा बाघ डीएफओ ने कहा सूचना सही
लखीमपुर खीरी/ जिला मुख्यालय लखीमपुर से केवल 13 किलोमीटर दूर थाना खीरी क्षेत्र में बाघ काफी देर टहलता रहा। ग्रामीणों ने लुकछिप कर वीडीओ भी बनाया और फ़ोटो खींचे। बेसिक प्राइमरी स्कूल रुद्रपुर कलां के शिक्षण स्टाफ ने सारी जानकारी एसपी गणेश प्रसाद साहा को दी। डीएफओ साउथ एसके विश्वाल ने बाघ की मौजूदगी को सही बताया है । कहा कि निगरानी बरती जा रही है। क्षेत्रीय लोग भी चौकन्ने रहें। इसके पहले फूलबेहड़ ब्लाक के गांव मकसोहा, मोहनपुरवा, मैनहा, ढकवा, नकहा ब्लाक के कोपा में भी ग्रामीणों ने बाघ की चहलकदमी की जानकारी दी है। यह लकड़बग्घा या तेंदुवा भी हो सकता है। इसे लेकर कौतूहल की स्थिति बनी हुई है।