मिश्रित सीतापुर / विधान सभा मिश्रित के क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव व खंडविकास अधिकारी प्रवीण जीत द्वारा ब्लाक की 71 ग्राम पंचायतो में निर्मित कराए गए प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास लाभार्थियों को चाबी सौंप कर उनके सपनों को मू्ति रूप दिया गया है । आपको बता दें कि विकासखंड मिश्रित के सभागार में आज एक बैठक का आयोजन कर ब्लाक की ग्राम पंचायत गोहिलारी के रामपति पुत्र रामपाल आत्माराम सहित 71 ग्राम पंचायतो में पूर्ण हो चुके 81 प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास लाभार्थियों को क्षेत्रीय विधायक राम कृष्ण भार्गव व खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत ने चाही सौंप कर उनको गृह प्रवेश कराते हुए मूर्ति रूप दिया गया है । इस अवसर पर ऐडिओ समांज कल्याण अमिताभ वर्मा , एडिओ आईएसवी हरीश कुमार, एडिओ पंचायत , प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान डिघिया राकेश वर्मा , ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष राजन मिश्र , प्रधान रामकिशोर वर्मा , बक्खन वेग, रामपाल , आदि प्रधान उपस्थित रहे ।