
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर उप जिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा ने सीएचसी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई को ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत महोत्तेपुर मे बुखार का वायरल फैलने की सूचना दी तथा गांव मे स्वास्थ्य कैम्प लगवाने का निर्देश दिया उप जिलाधिकारी के आदेश पर अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से गाॅव मे स्वास्थ्य टीम भेजकर महोतेपुर के पंचायत भवन परिसर मे स्वास्थ्य कैम्प लगवाकर ग्रामीणो का चिकित्सीय परीक्षण व खून की जाॅच कराकर सभी को निःशुल्क दवाऐ वितरित करवायी कैंप मे आऐ हुए सभी ग्रामीणो को जागरूक करते हुए डाक्टर सीमा ने बताया सभी लोग नियमित मच्छर दानी का प्रयोग करे, पानी उबाल कर ठण्डा करके पिऐ , घर के आसपास साफ-सफाई रक्खे जल भराव न होने दे, बुखार आने पर सिर्फ सरकारी अस्पताल मे ही जांच कराकर दवाई ले आदि जानकारिया दी इस मौकेपर प्रधान ग्राम पंचायत फूलपुर फूलमती, प्रधान प्रतिनिध संदीप गुप्ता,स्टाफ नर्श सरिता यादव, शान्ती सिंह, फार्मासिस्ट प्रदीप यादव, रिजवान अली,शिवतेश यादव,के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे