नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा सीतापुर आवारा गोवंशो से आम जनमानश को हो रही समस्याओ को देखते हुए जिले से लेकर प्रदेश तक के आला अधिकारी आऐ दिन आवारा गोवंशो को गोआश्रय स्थलो मे संरक्षित करने के आदेश जारी करते रहते है लेकिन वह सभी आदेश सिर्फ कागजो पर सिमट कर रह जाते है उनपर कोई अमल होता नही दिखाई पड़ता है कसमण्डा क्षेत्र मे आज भी हजारो आवारा गोवंश नेशनल हाइवे से लेकर किसानो के खेतो तक दिनरात उत्पात मचाते रहते है और किसानो की सैकड़ो बीघा धान,गन्ना,उरद की फसल नष्ट कर चुके है जनपद सीतापुर मे जब किसी बड़े मंत्री य आलाधिकारी के आने का प्रोग्राम होता है तो उस दिन ब्लाक कसमण्डा के अधिकारी उस सक्स की आखो मे धूल झोकने के लिए सुबह से ही समस्त सफाई कर्मियो की ड्यूटी रोड पर लगाकर इधर-उधर घूम रहे आवारा गोवंसो को रोड से गावो की तरफ खदेड़ देते है