
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा सीतापुर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण का
शुभारंभ 11 सितंबर 2023 से जनपद सीतापुर की समस्त सी एच सी पर होना था लेकिन भारी बारिश के चलते प्रोग्राम को एक दिन के लिए आगे बढाना पड़ा जिसका शुभारंभ आज दिनांक 12 सितंबर 2023 को सीएमओ सीतापुुर डाक्टर हरिपाल सिंह ने सीएचसी कसमण्डा मे फीता काटकर किया कार्यक्रम मे मौजूद आयुष नाम के बालक को सीएमओ डाक्टर हरिपाल सिंह ने विटामिन ए की खुराक स्वयं अपने हाथो से पिलाई सी एम ओ ने सी एच सी परिसर मे साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, ओ पी डी,एमरजेंसी वार्ड ,जांच लैब,महिला प्रसव केंद्र लेवर रूम ,का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सी एम ओ ने सी एच सी कसमण्डा परिसर मे मौजूद मरीजो से स्वास्थ्य सेवाओ के बारे मे फीडबैक लिया तथा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति जानी इस मौके पर ए सी एम ओ सीतापुुर डाक्टर कमलेश चन्द्रा ,सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई, डाक्टर कामरान,डाक्टर वी पी सिंह,डाक्टर वर्तिका गुप्ता,आंप्टोमेट्रिस्ट बिबेक बाजपेई,बी पी एम कोहिनूर सिंह, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, एस पी सिंह,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी निर्मला नन्दिनी,राजेन्द्र सिंह यादव, के साथ सी एच सी का स्टाफ मौजूद रहा