
सांप काटने से हुई मौत घर में मचा कोहराम
महमूदाबाद /सीतापुर महमूदाबाद क्षेत्र में ग्राम सभा लेना पट्टी की रहने वाली क्षमा के लड़के को सांप ने काट लिया करीब 10:00 बजे सुबह जब वह खेल रहा था घर के बाहर तब उसको सांप ने काट लिया जब घर वालों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया वह उपचार के लिए सीतापुर ले जा रही थी कि तभी रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया