
कमलापुर
भारत सरकार के राज्य मंत्री ने शासन को नैमिष धाम को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का भेजा प्रस्ताव। ग्राम पंचायत नवागांव की प्रधान एवं प्रभारी ब्लाक कसमंडा नशा मुक्ति अभियान आंदोलन कौशल का की जनक कुमारी सिंह ने बताया कि कमलापुर से नवागांव लालपुर घाट होते हुए मछरेहटा तक मार्ग कम चौड़ा है जिससे ऐतिहासिक पवित्र तीर्थ स्थल नैमिषधाम जाने वाले भक्तों व क्षेत्र वासियों को परेशानी होती है ।उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र से पवित्र तीर्थ स्थल नैमिष धाम के लिए नवागांव लालपुर घाट होते हुए सीधा रास्ता है जिस पर अमावस्या के दिन काफी संख्या में श्रदालु इसी मार्ग से होकर के नैमिष धाम जाते हैं यही नहीं सराय नदी के दूसरी तरफ मछरेहटा विकासखंड है जहां की कई ग्राम पंचायतो के लोग जिनका प्रदेश की राजधानी लखनऊ आना जाना है वह भी इसी मार्ग से होकर के गुजरते हैं।
श्रद्धालु और क्षेत्र वासियों की इस समस्या को हमने जब गरीबों के मसीहा कौशल किशोर आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार को अवगत कराया तब उन्होंने कहा कि इस मार के चौड़ीकरण हेतु मैं पूरी कोशिश करूंगा और इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की है। इससे पूर्व मंत्री जिला स्तर के अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा था। इस मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने पर क्षेत्र के विकास में गति होगी व श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुगम होगा ।
ग्रामीण अनिल पाल रामसागर पाल पप्पू पाल राकेश कुमार दिनेश कुमार पूर्व प्रधान मग्नू राजवंशी ने बताया की प्रधान जनक कुमारी सिंह ने शासन प्रशासन व प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम पंचायत नवागांव के मजरे कंचनपुर में व मजरा जल्लाबाद में राजकीय नलकूप लगवाने में सफल रही जिसका लाभ ग्राम पंचायत नवागांव के किसानों को मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी हम सबको पूर्ण विश्वास है की मार्ग के चौड़ीकरण हेतु उन्होंने जो वीणा उठाया है वह सफल होगी। नैमिष जाने वाले श्रद्धालुओं सहित क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
क्षेत्र के निवासी सत्य प्रकाश सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवशरण सिंह मंत्री ग्राम समिति भारतीय किसान संघ, समाज सेवी अनुज कुमार सिंह राठौड़, प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह उर्फ वेद प्रधान प्रतिनिधि हमीरपुर विद्याधर पांडे, उमेशश पाल सिंह दिनेश पाल सिंह मनोज कुमार सिंह चौहान, कन्हैया बक्श सिंह, अजय कुमार सिंह अरविंद सिंह ,जयकरण सिंह ,राजेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रधान मग्नू राजवंशी, त्रिभुवन सिंह, जगतपाल सिंह, अभय सिंह ने मार्ग के चौड़ीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया इस पर हर्ष व्यक्त किया।