नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के ब्लॉक मिश्रित की ग्रा०पं० नरसिंघौली के ग्राम प्रधान वेद प्रकाश का आरोप है, कि मनरेगा अन्तर्गत जिस कटेहरी नामक तालाब को ग्राम सभा में अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया जाना है तहसील प्रशासन ने ग़लत सूचना के आधार पर उसी तालाब को मछली पालन के लिये नीलाम करके पट्टे परआवंटित कर दिया है,जब कि ग्राम सभा में अन्य तालाब खाली पड़े हुये है। प्रधान ने कटेहरी तालाब का आवंटन निरस्त किये जाने की मांग की है।तहसील के एस डी एम को दिये गये शिकायती पत्र में प्रधान ने कहा है कि ग्राम सभा में खुली बैठक करके नरसिंघौली पुलिया के पास स्थित कटेहरी नमक तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिये पूर्व में चयनित किया गया था लेकिन तहसील प्रशासन ने ग़लत सूचना के आधार पर बगैर जाने समझे इस तालाब को नीलाम करके मछली पालन के लिये पट्टे पर दे दिया है। जिससे अमृत सरोवर बनने में अवरोध उत्पन्न हो गया हैं।प्रधान ने एस डी एम को शिकायती पत्र देकर कटेहरी तालाब के किये गये पट्टे को निरस्त किये जाने की मांग उठाई हैं।