अमृत सरोवर के लिये चयनित हुआ तालाब तहसील प्रशासन ने मछली पालन के लिये उसे पट्टे पर कर दिया नीलाम

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

 

सीतापुर जनपद के ब्लॉक मिश्रित की ग्रा०पं० नरसिंघौली के ग्राम प्रधान वेद प्रकाश का आरोप है, कि मनरेगा अन्तर्गत जिस कटेहरी नामक तालाब को ग्राम सभा में अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया जाना है तहसील प्रशासन ने ग़लत सूचना के आधार पर उसी तालाब को मछली पालन के लिये नीलाम करके पट्टे परआवंटित कर दिया है,जब कि ग्राम सभा में अन्य तालाब खाली पड़े हुये है। प्रधान ने कटेहरी तालाब का आवंटन निरस्त किये जाने की मांग की है।तहसील के एस डी एम को दिये गये शिकायती पत्र में प्रधान ने कहा है कि ग्राम सभा में खुली बैठक करके नरसिंघौली पुलिया के पास स्थित कटेहरी नमक तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिये पूर्व में चयनित किया गया था लेकिन तहसील प्रशासन ने ग़लत सूचना के आधार पर बगैर जाने समझे इस तालाब को नीलाम करके मछली पालन के लिये पट्टे पर दे दिया है। जिससे अमृत सरोवर बनने में अवरोध उत्पन्न हो गया हैं।प्रधान ने एस डी एम को शिकायती पत्र देकर कटेहरी तालाब के किये गये पट्टे को निरस्त किये जाने की मांग उठाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें