नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर: अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह जम्मू कश्मीर 2023 में जिले का बढ़ा मान,सीतापुर के अमित किए गए सम्मानित ,साउथ के दिग्गज कलाकार सुपरस्टार सुमन तलवार जी के हाथो हुए सम्मानित,सुपरस्टार सुमन तलवार जी साउथ के जाने माने कलाकार हैं, वह मल्टी लैंग्वेज कलाकार हैं जिन्होंने 700 से अधिक फिल्मों में काम किया है,बताते चले इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन जम्मू कश्मीर में यूनिवर्सल फिल्म मेकर्स काउंसिल व हरमन कल्चरल एंड एजुकेशनल सोसाइटी ने कराया । अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की शुरुआत जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता,साउथ सुपरस्टार सुमन तलवार,बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके की सीतापुर के सिहानीपारा गांव निवासी अमित कुमार पुत्र स्व राम प्रसाद (स्टेशन अधीक्षक,पूर्वोत्तर रेलवे) को हाल ही में मायानगरी मुंबई में भी सम्मानित किया गया था । उनकी यह उपलब्धि देखकर जिले को फिर से सम्मान मिला है । दिग्गज कलाकर सुमन तलवार जी के हाथो अमित को उनके सामाजिक कार्यों,समाज सेवा, गायन,नृत्य,अभिनय, व मीडिया क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया । अमित फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के साथ ही साथ सिविल सेवा में भी अपना योगदान देना चाहते हैं, वह सिविल सेवा की तैयारी भी कर रहे हैं ।
अमित अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पिता एवं मां,भैया,भाभी , परिवारीजन और यूनिवर्सल फिल्म मेकर्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ एम ए मुम्मीगट्टी,भारतीय सिनेमा कला परिषद के चेयरमैन निर्माता निर्देशक रमेश जुगलान को देते हैं।जम्मू कश्मीर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन कराया गया है, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता,दिग्गज अभिनेता सुमन तलवार,यशपाल शर्मा ,अभिनेत्री प्रीति सप्रू,गार्गी दुग्गल,निर्माता निर्देशक रमेश जुगलान, यूएफएमसी प्रेसिडेंट एम ए मुम्मिगट्टी ,टीवी अभिनेत्री अनुराधा हस्तियां शामिल हुई साथ ही इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन पर भारत के साथ ही मालदीव, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही संयुक्त सीईओ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड डॉक्टर जगदीश मेहरा, एसडीएम कटड़ा दीपक दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु, होटल बा रेस्तरां संघ प्रधान राकेश वजीर के अलावा प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।