
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर वर्तमान समय देश की संस्कृत वीरता के इतिहास को याद दिलाने और आम जनमानस को देश की माटी से जोड़ने का समय है इसी मनसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चल रही है या एक ऐसा अभियान है जिस देश के हर नागरिक को अपने देश की माटी से जुड़ने का मौका मिलेगा यह बात भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलापुर मंडल के अकबरपुर सरैया गांव में बोल रहे थे उन्होंने मेरी माटी मेरे देश अभियान का शुभारम शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को इस कलश को लेकर हर घर हर दरवाजे पर जाना है हर घर से कलश में माटी एक्ट करनी है अमृत कलश यात्रा के माध्यम से प्रत्येक घर की मुट्ठी भर माटी एकत्र की जानी है प्रत्येक घर की या माटी कर्तव्य पथ दिल्ली जाएगी जहां प्रधानमंत्री की ओर से देश के बीच शहीदों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा इस निर्माण में पूरे देश से माटी पहुंच रही या अमृत वाटिका याद दिलाएगा कि हम पूरे देशवासी एक हैं पूरे देश ने एकत्र होकर माटी दी है इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अमृत कल के पंच प्रण की शपथ भी दिलाई इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन मल्होत्रा ने कहा कि यह अभियान 8 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेगा जिले के सभी मंडलों में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलश लेकर हर घर पहुंचेंगे मुट्ठी भरमाती हर घर से लेकर कलश में एकत्रित की जाएगी इस मौके पर जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर मंडल अध्यक्ष अमर बाजपेई राजा बहादुर डॉक्टर सूर्य बख्श इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता दिनेश मिश्र पंचायत सदस्य दीपक शुक्ल मंडल मीडिया प्रभारी ऋषि मिश्र मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय संयोजक अरविंद तिवारी बोथ अध्यक्ष बृज किशोर शुक्ल उत्तम पांडेय सत्यम सिंह अरविंद मिश्र गोपाल शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे