नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर।कस्बा रेउसा थाना प्रभारी संतोष कुमार का मुंह लगे एक व्यक्ति के थाना चलाने की खबरे सोशल मीडिया से लेकर लोगो की जुबानी पर बनी हुई है।यंहा तक कि लोग कहते है कि थाना रेउसा के बम्भनेवा निवासी स्व0पूर्व प्रधान बाबादीन गुप्ता के पुत्र दिनेश गुप्ता एक हिस्ट्रीसीटर व्यक्ति है और उस पर चोरी,धोखाधड़ी,गैंगस्टर आदि जैसे कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है जो इस वक्त थाना रेउसा प्रभारी संतोष कुमार का मुंह लगा करीबी है, उसके बिना कोई भी मामला थाने में नही निपटता है,जब से संतोष कुमार ने थाने का चार्ज संभाला है तब से यह हिस्ट्री सीटर दिनेश ही थाना चला रहा है।जितना दिनेश गुप्ता कहते हैं उतना ही होता है,थाना प्रभारी संतोष कुमार दिनेश की कठपुतली कह कर लोग दवी जुबान से पुकारे जाने लगे।चोरी अपराधिक मामले तब से बढ़ते ही जा रहे हैं और थमने का नाम नही ले रहे है।वही पूर्व में हुई कुछ घटनाएं बताते हैं जिसका कोई भी खुलासा अभी तक नही हुआ है अगर कहीं इनके कार्यकाल की अपराधिक घटनाओं केस डायरी लिखी खंगाला जाए तो पन्ने कम पड़ जायेंगे।क्षेत्र चोरी की घटनाओं से थर्राया है आए दिन चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं ख़ाकी वर्दी को चुनौती स्वीकार करनी पड़ रही है।कानून व्यवस्था पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे।कस्बा थाना रेउसा में एक दिन अलग 2 जगहो पर एटीएम से दो लाख,घर के ताले तोड़कर बाइक चोरी,जिम शॉप में चोरी कर सनसनी चोरो ने फैला कर लोगो की नींद हराम कर दिया है चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है।अपराध घटने के बजाय चोरियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।बताते चले गुरुवार को पुलिस पिकेट से चन्द कदमो की दूरी चौराहे पर लगा हिताची एटीएम से थाना थांनगांव के जबल पुरवा निवासी रियाज पैसा निकालने आया था 50 हजार का विड्राल किया कार्ड लगाकर पैसे भी नही निकाले,कार्ड पीछे जेब मे रख लिया,पीछे खड़े अनजान व्यक्तियों ने एटीएम कार्ड निकालकर दो लाख रुपये पार कर दिए।वही पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दे दी गई।यह भी बताया कि एटीएम मालिक से फुटेज मांगने पर नही दे रहा और न ठीक से बात कर रहा।कस्बे में ही बाजपेयी नगर में स्थिति दिनेश श्रीवास्तव के मकान में जिला लखीमपुर के गांव सरैया पारा सफाई कर्मी कल्लू राम तैनात है,संतोष कुमार सरैया भटपुरवा में तैनात है,मोहल्ला निवासी संगीता देवी चंदौली में तैनात सभी एक ही मकान में रुकते है।रक्षा बंधन में अपनी 2 ससुराल गये थे,ताला तोड़कर गुरुवार को दिन में ताला तोड़कर कल्लूराम के 1200 की नगदी,संतोष कुमार की 2000 की नगदी,संगीता देवी की 5700 की नगदी,पायल विछिया लगभग 10 हजार की चोर चोरी कर ले गए।बहराइच रोड कस्बा रेउसा निवासी निर्मल की बाइक दरवाजे पर खड़ी थी बुधवार की रात उठा ले गए,रेउसा कस्बा शिव नगर निवासी डाक्टर अरुण मिश्र अकसोहा में स्वास्थ्य हेल्थ जिम खोल रखी है गुरुवार की रात चोरों ने सटरिंग किसी राड से उठाकर प्रवेश कर दुकान से 4200 की नगदी,वेटर,कुछ जिम का सामान उठा ले गये।सुभाष निषाद की बाईक दिनदहाड़े शनिवार को दरवाजे से उठा ली गई।घटनाओं की सूचना पुलिस को दे दी गई थी।एक भी खुलासा नही कर पाए।एक विडियो वायरल में कुछ लोग कहते नजर आ रहे कि रेउसा थाना प्रभारी संतोष कुमार का काफी दिनेश गुप्ता मुंह लगा है सारा खर्च चलाता है घर का,काफी दाम पैदावार करता करवाता है कोई भी उसको हटा नही सकता।यहां तक कि शरीर दो बदन एक होने की चर्चाये है।प्रभारी का बहुत जुगाड़ है,जुगाड़ के दम पर थानेदारी करते संतोष कुमार उच्च अधिकारियो से अच्छी पैठ सही दिशा से बरगलाने में काफी माहिर हो चुके थाना प्रभरी।