
नैमिष टुडे
महमूदाबाद/ सीतापुर
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद इलाके के सिरौली चौराहे के आगे एक हरा आम का पेड़ बारिश के चलते गिर जाने के बाद लगभग आधा दर्जन लोगों ने सड़क के किनारे पड़े हरे आम को काटकर भट्ठा पर बेचने के लिए डाल आए । जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को हुई तब किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई सूत्रों के मुताबिक सिरौली के आधा दर्जन लोग पेड़ को काटकर बिक्री कर दी है। जिसके बारे में वनकर्मी महमूदाबाद पवन कुमार से बात की गई। उन्होंने यह बताया है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बची हुई शेष लकड़ी को भट्टे पर रखा दी गई है।