नौबस्ता थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने एक मंदिर से त्रिशूल, मूर्ति व पीली धातु का गदा चोरी कर लिया। सुबह मंदिर में पूजा को आए श्रद्धालुओं को जब घटना की जानकारी हुईं तो हंगामा शुरू हो गया।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोग भी मौके पर पहुंचे और नारेबाज़ी कर जबरदस्त हंगामा किया। सूचना पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची। तहरीर ले पुलिस ने शक की बिनाह पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, आवास विकास हंसपुरम स्थित ब्रह्मदेव चौराहे पर स्थित मंदिर में शनिवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा पाठ करने पहुंचे तो देखा के मंदिर से पांच त्रिशूल, शंकर जी की अष्टधातु की मूर्ति व पीली धातु का गदा गायब था। जैसे ही इस बात की सूचना अन्य लोगों को हुई तो मजमा लग गया।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों ने मौके पर पहुंच जमकर हंगामा काटा। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। सूचना पर नौबस्ता फोर्स मौके पर पहुंची। ब्रह्मदेव सेवा समिति की तहरीर पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, जिसका नाम मुन्ना बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है।