टप्पेबाजों ने बैंक खाते से उड़ाए उन्नीस हजार पांच सौ रुपए
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजरावाद निवासी होमगार्ड फोर्स में तैनात सर्वेश कुमार पुत्र अशर्फीलाल ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक शाखा मिश्रित में है । जिसकी खाता संख्या 50100492694 843 है । उनके खाते में होमगार्ड की सैलरी आती है । पीड़ित का आरोप है । कि 9 अगस्त को उनके खाते से 10 , 000 तथा उसी दिन दूसरी बार 9 हजार 500 रुपए बिना किसी जानकारी के किसी अज्ञात ब्यक्ति व्दारा निकाल लिए गए हैं । पीड़ित के खाते में मात्र 83 रुपए शेष बचे है । उसने बैंक में जानकारी की परंतु बैंक में तैनात मैनेजर व कर्मचारियों ने कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी । तो उसने अपने खाते का एस्टेट मेंट निकलवाया । जिससे उसको अज्ञात ब्यक्ति व्दारा पैसा निकालने की जानकारी हुई है । इस लिए पीड़ित ब्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का सिकायती पत्र देकर अज्ञात ब्यक्ति व्दारा निकाले गए 19 हजार 500 रुपए की जांच कराकर धनराशि वापस कराए जाने की मांग की हैं ।