
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा प्राथमिक विद्यालय चौड़िया प्राचीन, कसमंडा सीतापुर के प्रधानाध्यापक अनूप शुक्ला द्वारा विद्यालय मे अध्यनरत सभी छात्र छात्राओ को शिक्षा के शिखर पर ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है इसी के क्रम मे चन्द्रमा पर आज शाम चन्द्रयान की लैन्डिग का बच्चो को सीधा प्रसारण दिखाने के लिए डिश लगवाकर सारी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है विद्यालय के शिक्षिको की देख-रेख मे बच्चो ने चन्द्रयान 3 के मनमोहक पोस्टर भी बनाए आज के ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार है प्राथमिक विद्यालय चौडिया प्राचीन की सहायक अध्यापक पूनम रानी,अनीता देवी,विमला यादव, अंजू शुक्ला,फूल कुमारी, शिक्षामित्र के साथ विद्यालय के रसोइया और बच्चे उपस्थिति रहे।