
ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे
कन्नौज। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के उद्देश्य से जनपद कन्नौज में जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्र के सेंट जेवियर स्कूल में क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 प्रियंका वाजपेई, महिला थाना पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्राओं और अध्यापकों को मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान तथा साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में छात्राओं को एक लघु फिल्म भी दिखाई गई और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 181, 1930, 1076, 1098 के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार के नेतृत्व में सिटी चिल्ड्रन एकेडमी में छात्राओं व अध्यापकों को नारी सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गई।
क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह एवं थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने आर.एस. इंटर कॉलेज तिर्वा में छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया।
थाना तालग्राम पर तैनात मिशन शक्ति टीम ने प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय रसूलाबाद में जाकर छात्राओं को नारी सम्मान व सुरक्षा से संबंधित जागरूकता दी।
थाना गुरसहायगंज की टीम ने जेपी एजुकेशन इंटर कॉलेज में,
थाना इंदरगढ़ टीम ने क्रांतिकारी इंटर कॉलेज त्रिलोकपुर में,
थाना विशुनगढ़ की टीम ने श्रीलाल सहाय चौरसिया विद्यालय में,
और थाना ठठिया की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सुरसी में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किऐ।
जनपद के सभी थानों पर मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बाजारों, मंदिरों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की।
टीमों ने वीमेन पावर लाइन
1090,
यूपी-112,
महिला हेल्पलाइन 181,
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,
चाइल्ड लाइन 1098,
साइबर हेल्पलाइन 1930
सहित विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी।
सभी थानों पर गठित महिला सुरक्षा दलों द्वारा ग्राम चौपालों, विद्यालयों, कॉलेजों एवं बाजारों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध एवं कानूनी अधिकारों के विषय में विस्तार से बताया गया।
इसके साथ ही शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पम्पलेट वितरित कर दी गई तथा मिशन शक्ति केंद्रों के कार्य, उद्देश्य एवं उपलब्ध सेवाओं से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य हर महिला और बालिका को न सिर्फ सुरक्षित रखना बल्कि उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना है। इस अभियान के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है।