स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आ रही सामने, गूगल डॉक्टरों को दिया जा रहा बढ़ावा

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आ रही सामने, गूगल डॉक्टरों को दिया जा रहा बढ़ावा

गूगल बाबा के रहमोकरम पर मरीजों का किया जाता है इलाज।*

आखिर जिम्मेदार अधिकारी क्यो नही दे रहे ध्यान, क्या चढ़ रहा मोटी रकम का चढ़ावा या फिर किसी बात का है डर

क्या सीoएमoओo साहब मोटे रिसब्त के लिफ़ाफ़े के नशे में सो रहे गहरी नींद में

पसगवां खीरी
जनपद लखीमपुर के ब्लाक पसगवां के कोटरा, अजवापुर, बरखिरिया जाट,आदि जैसे जगहों पर चल रहे गूगल डॉक्टरों के द्वारा संचालित हॉस्पिटल जिनकी न तो कोई डिग्रियां है और न ही कोई मानक रखता है मायने और यह सब जिम्मेदारों के संरक्षण में चल रहे है जिसकी कई बार खबर प्रकाशित हो चुकी है लेकिन ब्लाक से लेकर जिले तक के जिम्मेदार अधिकारियों के नही रेंगती ज़ू तक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि श्रावन मास में मोटी रकम का चढ़ रहा जिम्मेदारों को चढ़ावा जिसके चलते धड़ल्ले से खुलते दिखाई दे रहे यह गूगल हॉस्पिटल बताते चलें ग्राम पंचायत कोटरा में एक जनता हॉस्पिटल चल रहा है जिसमे न तो कोई डॉक्टर है और न ही किसी प्रकार की डिग्रियां है फिर भी अपने आपको लिखते है एम. डी.अगर कोई मरीज आ जाए तो गूगल बाबा का लिया जाता है सहारा और अगर कोई मरीज सीरियश हो जाए तो शाहजहांपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में सांठ गांठ करके कर दिया जाता है मोटी रकम बसूलने के बाद रैफर, माननीय डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी एक नज़र लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लाक क्षेत्र में चल रहे इन गूगल बाबा के रहमोकरम पर इन हॉस्पिटलों पर डाल दें जिस कारण जनता की जान के साथ हो रहे खिलवाड़ व जोखम में पड़ रही जानें आखिर कब पा पाएगी निज़ात और कब पड़ेगी आपकी इस गरीब जनता के ऊपर नज़र।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें