शिवमंदिर में जलाभिषेक कर वापस जा रहे कांवडियों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने रौंदा एक की मौत
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
हरगांव/सीतापर– हरगांव थाना क्षेत्र में लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास ग्राम बेनीपुर राजा के पास परिवहन निगम की एक अनियंत्रित अनुबंधित बस ने सड़क पर हरगांव शिवमंदिर में जलाभिषेक कर वापस जा रहे कांवडियों पर पीछे से बस चढा दी।जिससे एक कांवडिए की मौत हो गयी और कई घायल हो गए ।सूचना पाकर हरगांव थाने की पुलिस व लखीमपुर खीरी की पुलिस बल।मौके पर पहुंच गया ।घटना से नाराज कांवडियों ने हाइवे के घटनास्थल पर ही भारी जाम लगा दी।जिससे आवागमन यातायात बाधित हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र में लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर ओवरब्रिज के पास सोमवार को लगभग 6/30,पर सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बेनी राजा दशरथ पुर के सामने कांवरिये को परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अनुबंधित बस ने कुचल दिया। जिससे कांवरिये की दर्दनाक मृत्यु हो गई।गौरतलब रहे बीती दो जुलाई को खागी ओयल से कन्नौज के लिए कावंड यात्रा निकली थी। वहां से आकर रात हरगांव सूर्यकुंड तीर्थ स्थल पर रूकी थी।सोमवार प्रातः मेंढक मंदिर ओयल जा रही थी। तभी कांवर यात्रा मे चल रहे अनूप कुमार उम्र लगभग 48 पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी खागी ओयल को परिवहन निगम की अनुबंधित बस जो कैसर बाग लखनऊ से लखीमपुर जा रही थी। उसने बेनी राजा दशरथ पुर गांव के सामने कुचल दिया। जिससे मृतक का सिर फट गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई । लगभग तीन सौ कांवरियो ने सड़क जाम कर दी।जिससे यातायात प्रभावित हुआ और किलोमीटरों लंबा जाम लग गया ।सूचना पाकर हरगांव थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर कांवरियो को समझाने का प्रयास किया। किन्तु कांवरिया नही माने।तब थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानु प्रताप सिंह ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियो को मामले की जानकारी दी। जानकारी पाकर लखीमपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सीतापुर राजू कुमार साव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीतापुर प्रकाश कुमार , व एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र दिवेदी सहित लखीमपुर व सीतापुर की पुलिस बल आ गया।सूचना पाकर लगभग 9:30 बजे पर लखीमपुर सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा भी धटना स्थल पर पहुंचकर कांवडियों को समझाने का प्रयास किया।मगर कांवडिये बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडे थे।समाचार लिखे जाने तक शासन प्रशासन के साथ वार्ता जारी थी।