पालिका परिषद महमूदाबाद के सभासद ने पद से दिया इस्तीफा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के महमूदाबाद में पति के नाम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान होने के चलते पत्नी ने नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के सभासद पद से इस्तीफा दे दिया है। ईओ ने सभासद के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के वार्ड संख्या 16 महमूदाबाद खास से साफिया खातून पत्नी कवी अहमद सभासद निर्वाचित घोषित हुई थीं। इसके पति कवी अहमद के नाम इसी वार्ड की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी है और वे कोटे की दुकान चलाते हैं। 2019 में जारी नए शासनादेश के मुताबिक सरकारी सस्ते गल्ले का लाइसेंस धारक व उसके परिवार का सदस्य जन प्रतिनिधि के लिए निर्वाचन के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता है। बताया जा रहा है कि वार्ड के कुछ लोगों द्वारा इस मामले की शिकायत भी उच्चाधिकारियों से जी जा रही थी। आखिरकार सभासद पद पर निर्वाचित घोषित हुई साफ़िया खातून ने सभासद पद से सोमवार को ईओ शैलेन्द्र दुबे को इस्तीफा सौंप दिया है। ईओ शैलेंद्र दुबे ने बताया कि साफिया खातून द्वारा इस्तीफा दिया गया है, जिसे मंजूर कर लिया गया है। सूचना जिले पर भेजी जा रही है।